लोकशाहीर अण्णाभाउ का चरित्र विद्यापीठ पाठ्यक्रम में
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संघर्ष समिती का आंदोलन सफल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के पाठ्यक्रम में लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे का जीवन चरित्र समाविष्ट किया जायेगा. कुलगुरू मुरलीधर चांदेकर ने इस बाबत मिलने आये प्रतिनिधि मंडल को शनिवार को जानकारी दी. अण्णाभाउ के जन्मशताब्दी वर्ष निमित्त यह बडी उपलब्धी मानी जा रही है.
स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संघर्ष समिती ने 29 जुलाई 2020 को एक बैठक में अमरावती विद्यापीठ के मराठी पदव्युत्तर पाठ्यक्रम में लोेकशाहीर अण्णाभाउ साठे का जीवन चरित्र समाविष्ट करने संदर्भ में कुलगुरू को निवेदन पेश किया था. सीनेट सदस्य मनीष गवई ने 12 जनवरी 2021 को पत्रव्यवहार किया. अण्णाभाउ का जीवनचरित्र पाठ्यक्रम में समाविष्ट नहीं हुआ तो आंबेडकरी जनता तीव्र आंदोलन करेगी. इस तरह की चेतावनी दी थी. इसके बाद विद्यापीठ प्रशासन ने यह विषय मराठी अभ्यासमंडल की सभा के सामने रखने का निर्णय लिया. परिणामस्वरूप देर से क्यों न हो, विद्यापीठ के पाठ्यक्रम में अण्णाभाउ का जीवनचरित्र विद्यार्थियो को पढने मिलेगा. कुलगुरू चांदेकर ने ली हुई भुमिका का डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संघर्ष समिती ने स्वागत किया है. उनका सत्कार भी किया है. इस समय समाधान वानखडे, दादासाहब क्षीरसागर, गजानन वानखडे, महादेवराव खंडारे, मनीष गवई, भूषण बनसोड, सुरेश दहीकर, उत्तमराव भैसने, अरूण वानखडे, राजाभाउ हातागडे, बी. टी. अंभोरे आदि उपस्थित थे.