अमरावती

विविध संतों की चरणपादुकाओं को शहर में पहली बार आगमन

जगद्गुरु रामराजेश्वराचार्य ने प्रदर्शनी समारोह का किया उद्घाटन, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता

अमरावती /दि. ६- गजानन महाराज बहुउद्देशिय संस्था, देवरणकरनगर में श्रीसंत गजानन महाराज प्रगटदिन महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत राज्य के विविध संतों की चरणपादुकाएं शहर में पहली बार आई है. रविवार को पादुका प्रदर्शनी समारोह का उद्घाटन परम पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वर माऊली सरकार द्वारा किया गया. इस अवसर पर परम पूज्य ऋषिकेश बाबा, गुरु मां चैतन्य मीरा, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रगटदिन महोत्सव स्वागताध्यक्ष लप्पीभैया जाजोदिया, कथा यजमान कमलकिशोर मालाणी, राजूभाऊ महल्ले, पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमख, दिनेश बूब, अमित मंत्री, बंकटलाल राठी, साहिल खंडेलवाल, सुरेश रतावा, संजय भूतड़ा, पवन जाजोदिया, डॉ.रामगोपाल तापड़िया उपस्थित रहे. रविवार को सुबह ८ बजे संतों की चरणपादुकाओं की नगर परिक्रमा और पालकी श्री महादेव मंदिर खरकाड़ीपुरा से संस्था कें प्रांगण तक निकली. बडनेरा दर्शन समारोह, सुबह ११ बजे श्रीं का अभिषेक, पूजा और कलश स्थापना की गई. पश्चात दोपहर १२ से रात ११ बजे तक संत पादुका दर्शन समारोह के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दोपहर ४ से शाम ६ बजे तक संगीतमय भजन संध्या और शाम ७ बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन पूज्य संतों एवं मान्यवरों के हाथों किया गया. शाम ७.३० बजे महाआरती की गई. इस वर्ष गजानन महाराज प्रगटदिन महोत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ६ फरवरी से १२ फरवरी तक रोजाना दोपहर ३ से शाम ६ बजे तक शिवपुराण कथा चलेगी.

Related Articles

Back to top button