अमरावती

11 ग्रामपंचायतों को पीने का पानी वितरित

विधायक देवेन्द्र भुयार ने करवायी टैंकर से जलापूर्ति

वरुड/प्रतिनिधि दि.२२ – तहसील में जलकिल्लत की स्थिति में नागरिकों को पानी उपलब्ध हो, इसके लिये जलकिल्लत वाले गांवों में टैंकर से जलापूर्ति करने हेतु विधायक देवेन्द्र भुयार की स्थानीय विकास निधि अंतर्गत वरुड तहसील के पळसोना, झटामझीरी, लिंगा, सातनूर, बेनोडा, राजुरा बाजार, जरुड, वाठोडा, लोणी, टेंभुरखेडा, शहापुर इन 11 ग्रामपंचायतों को पीने का पानी टैंकर व्दारा वितरित किया गया. इस समय 11 गांवों के सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामपंचायत सदस्यों ने विधायक देवेन्द्र भुयार का आभार माना.
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र भुयार, राका तालुकाध्यक्ष बालू कोहले, पं.स. सदस्य शिल्पा पवार, पूर्व सभापति निलेश मगर्दे, प्रभाकर काले, संदीप खडसे, ऋषिकेश राऊत, संजय कानुगो, सुमित गुर्जर, मनोज इंगोले, भगवन्त वानखडे, सोपान ढोले, निखिल बनसोड, भूषण चौधरी, गोपाल गोहत्रे, राहुल श्रीराव, निलेश वानखडे, कपिल बिडकर, समशोद्दीन काजी, गणेश चौधरी सहित टेंभुरखेडा की सरपंच रोशनी निंबोरकर, जरुड के सरपंच सुधाकर मानकर, लोणी की सरपंच अश्विनी दवंडे, पळसोना की सरपंच वंदना गुर्जर, झटामझिरी हिरकांत उईके, लिंगा की अश्विनी तागडे, सातनूर की सरपंच शिल्पा बरडे, बेनोडा की सरपंच रजनी कुबडे, राजुरा बाजार के सरपंच निलेश धुर्वे, वाठोडा सरपंच सुजाता गायकी, शहापुर के सरपंच एस.आर.पाटील सहित सभी गांवों के उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्रामसेवक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button