अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा आयुक्त का प्रभार अपर जिलाधिकारी के पास

अमरावती /दि. 6- मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे प्रशिक्षण के लिए गए है. उनका प्रभार जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा गया था. लेकिन जिलाधिकारी सौरभ कटियार भी 7 से 15 दिसंबर तक अवकाश पर जा रहे है. इस कारण अब अमरावती मनपा आयुक्त पद का प्रभार अतिरिक्त तौर पर अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे को सौंपे जाने के आदेश विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने बुधवार को जारी किए है. यह आदेश अमरावती मनपा प्रशासन सहित वहां के सामान्य प्रशासन विभाग को भी भेजे गए है.