
* राजस्व का नया जीआर जारी
* ब्रोकर्स भी कर रहे विरोध
अमरावती/ दि.17 – राजस्व महकमे ने जीआर जारी कर दस्त के कागज के शुल्क डबल कर दिए हैं. 20 रूपए प्रति पेज का शुल्क दो गुना कर 40 रूपए प्रतिे पेज किया गया है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो जाने की जानकारी शासनादेश में दी गई है. सहसचिव सत्यनारायण बजाज द्बारा जारी शासनादेश में कहा गया कि पंजीयन व मुद्रांक विभाग के निजीकरण के माध्यम से होनेवाली लागत वसूलने के लिए दस्त रख रखाव का खर्च बढा दिया गया है.
शासनादेश का आम लोगों के साथ ही प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ने भी कडा विरोध किया है. सरकारी जीआर में कहा गया कि अनेक वर्षो से पहली बार दस्त के प्रतिपेज शुल्क बढाए गये हैं. इस पर ब्रोकर्स आक्षेप ले रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को प्रतिपेज शुल्क धीरे- धीरे बढाना चाहिए था. सीधे डबल कर देना कहां तक उचित हैं ? यह प्रश्न अमरावती के ब्रोकर्स ने उपस्थित किया है कि अनेक वर्षो तक भोजन न करनेवाले क्या एकसाथ कई दिनों का भोजन कर सकते हैं ?