अमरावती

नपा कार्यालय में आरोप-प्रत्यारोप का सिलासिला माफीनामे पर थमा

चांदुर बाजार /दि.9- स्थानिय नगर पालिका में जहां एक ओर समस्याओं का अंबार लगा है. तो वही दुसरी ओर आमजनो से परे हटकर अंदरूनी गुटबाजीया भी चलती आ रही है. पालिका के अधिकारीयो व कर्मचारीयो में गुट बाजी की लंबी खिचातान पिछले काफी लंबे समय से देखी जाती रही हैं. ऐसा ही एक मामला विगत 24 अगस्त 2022 को सामने आया कि, विविध समाचार पत्रो में एक खबर प्रकाशीत हुयी थी. जिसमें पालिका की कार्यालय अधिक्षक पुजा धर्माले द्वारा वैद्यकिय छुटटी को लेकर तक्रार करने पर यह सारा मामला सामने आया था. जिसके बाद यह ड्रामा बढते-बढते पुलिस स्टेशन की चौखट तक भी पहुूच गया था. जहाँ-जहाँ पर पुजा धर्माळे ने पालिका के संगणक विभाग के घुमनार और पुरवठा विभाग के राऊत पर इस मामले को लेकर आरोप लगाये थे. लेकिन बाद में पालिका के वरिष्ठ अधिकारीयों की मध्यभूमीका के कारण यह मामला पुलिस स्टेशन से बाहर लाया गया. इसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पालिका में शुरू रहा.इस मामले के समय पालिका में प्रभारी रूप से मुख्याधिकारी राजेंद्र फातले कार्यरत थे. लेकिन हालही में पुजा धर्माले के विरूध्द जो तक्रार की गयी थी वो झुठी थी, ऐसा लिखीत पत्र मौजुदा प्रभारी मुख्याधिकारी सुधाकर पानझाडे के समक्ष दोनोही सबंधीतो ने दिया हैं.

Back to top button