अमरावती

गरीबों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने हेतु चैरिटेबल अस्पताल भी आगे आयें

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी का प्रतिपादन

  • पीडीएमसी में किया ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट का शुभारंभ

अमरावती/दि.25 – आगामी समय में स्वास्थ्य ही सबसे बडी प्राथमिकता रहेगी. इस बात के मद्देनजर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना बेहद आवश्यक है. चैरिटेबल ट्रस्ट के अस्पतालों में बेहद अत्यल्प शुल्क में इलाज उपलब्ध होता है. ऐसे में इन अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं द्बारा आगे आकर काम किया जाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्बारा किया गया.
बीती शाम केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के हाथों स्थानीय शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस समय केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कोविड संक्रमण काल के दौरान बेहद समर्पित भाव के साथ सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा लगाकर कोविड संक्रमित मरीजों की सेवा करनेवाले पीडीएमसी अस्पताल के कामों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया. बता दें कि, पीडीएमसी के कामों को देखते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा किये गये प्रयासों के चलते नागपुर के मैत्री परिवार के जरिये जिले का सबसे बडा ऑक्सिजन निर्मिती केंद्र स्थापित किया गया था. जिसका गत रोज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विधिवत शुभारंभ हुआ.
शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत लोकार्पण समारोह में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, सांसद नवनीत राणा, महापौर चेतन गावंडे, पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, विधायक सुलभा खोडके, बलवंत वानखडे, प्रताप अडसड, दादाराव केचे, शिक्षक विधायक किरण सरनाईकबतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान ऑक्सिजन सहित कई चिकित्सा साधनों की किल्लत पैदा हो गई थी और विदर्भ में तो एअर टू ऑक्सिजन की व्यवस्था उपलब्ध ही नहीं थी. ऐसे में हालात काफी गंभीर हो गये थे. जिसके चलते विविध संस्थाओं की सहायता से हर संभव स्थान पर चिकित्सा सुविधाएं व साधन उपलब्ध कराने का प्रयास शुरू किया गया. जिसके तहत मैत्री संस्था के माध्यम से विविध स्थानों पर ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट देना तय किया गया. इसी श्रृंखला में मैत्री संस्था द्वारा पीडीएमसी अस्पताल में ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट स्थापित किया गया है. जिसके जरिये अब यहां पर रोजाना 685 जम्बो सिलेंडर ऑक्सिजन निर्माण होगा. इस जरिये इस अस्पताल की जरूरत पूर्ण होने के साथ ही अन्य अस्पतालों को भी ऑक्सिजन उपलब्ध कराना संभव होगा. ऐसे में अब ऑक्सिजन सहित इलाज की सुविधाओं व पैसों के अभाव में किसी की जान न जाये, ऐसी प्रभावी अत्याधूनिक व सक्षम स्वास्थ्य व्यवस्था सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराने का काम किया जाना चाहिए.
वहीं इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कोविड संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन की अपरिहार्यता को स्वीकार करते हुए कहा कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान शिवाजी शिक्षा संस्था व पीडीएमसी अस्पताल द्वारा प्रशासन को भरपूर साथ व सहयोग दिया गया. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने बेहद महत्वपूर्ण सहायता की. भविष्य में भी पीडीएमसी अस्पताल व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा कौंडण्यपूर से पंढरपुर पालखी मार्ग व अन्य रास्तों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध करायी जाये. वहीं संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने पीडीएमसी अस्पताल में ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट की स्थापना हेतु केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, पीडीएमसी अस्पताल में कर्करोग के इलाज की व्यवस्था व एमआरआय की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा सहायता उपलब्ध करायी जाये. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके व महापौर चेतन गावंडे ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.

Related Articles

Back to top button