अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चारुलता को बनना है भविष्य में डॉक्टर

नीट यूजी परीक्षा में 100 फीसद अंक लेकर रचा इतिहास

अमरावती/दि. 15 – शहर के मणिपुर लेआऊट विएमवि रोड निवासी चारुलता हरिशकुमार टेकवानी ने हाल ही में हुई नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 720 मे से 682 अंक हासिल किए. इस होनहार छात्रा ने रसायनशास्त्र में पूरे 180 अंक प्राप्त कर इतिहास रचा है.
चारुलता टेकवानी को भौतिकशास्त्र में 180 में से 152 और जीवशास्त्र में 360 में से 350 अंक मिले है. उसने अपने तीनों कोचिंग क्लासेस के अब तक के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है. चारुलता का कहना है कि, उसे भविष्य में डॉक्टर बनकर वैद्यकीय सेवा करना है. एमबीबीएस के बाद एमडी कर विशेषज्ञ बनना है. चारुलता ने रुरल इन्स्टीट्यूट ऑफ सायंस कॉलेज में 12 वीं की शिक्षा ली थी और नीट यूजी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए डॉ. योगेश मांजरेकर (रसायनशास्त्र), जयहरी शेप (भौतिकशास्त्र) और डॉ. माधुरी गुल्हाने से जीवनशास्त्र की शिक्षा प्राप्त की. खुद की लगन, शिक्षको का मार्गदर्शन, माता-पिता व परिवार के सहयोग से अध्ययन कर उसने यह सफलता प्राप्त की. चारुलता ने सिंधी समुदाय में अपना नाम रोशन किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय कुलगुरु हरे माधव बाबाजी, माता-पिता और शिक्षको को देती है.

Related Articles

Back to top button