अमरावती

पीछा कर तीन चोर पकडे

एक तडीपार है, फ्रेजरपुरा के यशोदानगर की घटना

अमरावती/दि. २६ – चोरी की फिराक में रहने वाले तीन चोर पुलिस को देखते ही भागने लगे. मगर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में १ किलोमीटर तक पीछा कर तीनों चोरों को धर दबोचो, उनमें से एक आरोपी तडीपार है, यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के यशोदा नगर परिसर में शुक्रवार की देर रात घटी.
दिपक उर्फ अंधी प्रल्हाद शेंडे (३९, फ्रेजरपुरा), रणजित तुकाराम रामटेके (२६, यशोदा नगर), मिर उर्फ कुलदीप बबन तांबे (२८, फ्रेजरपुरा) यह गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों का नाम है. इनमें से दिनक उर्फ अंधी तडीपार आरोपी है. देर रात के समय फ्रेजरपुरा पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. यशोदा नगर परिसर में तीन युवक संदेहास्पद तरीके से खडे दिखाई दिये. पुलिस को देखते ही तीनों ने मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उनका पीछा कर प्रभू कॉलोनी मार्ग से उत्तम नगर परिसर में पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. मोटरसाइकिल की डिक्की में चप्पल और जूते दिखाई दिये. पुलिस ने दिपक उर्फ अंधी शेंडे के खिलाफ तडीपारी के आदेश का उल्लेघन और रणजित रामटेके व मीर उर्फ कुलदीप तांबे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा के थानेदार पुुंडलिक मेश्राम व डीबी स्क्वॉड की टीम ने की.

Back to top button