अमरावती

आदिनाथ दिंगबर जैन मंदिर में चार्तुमास

मुनिश्री आगमसागर महाराज की उपस्थिति में कलश स्थापित

  • सैकडों समाज बंधु रहे उपस्थित

अमरावती/दि.26 – संत शिरोमणी आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनीश्री 108, आगमसागर महाराज मुनिश्री 108, पुनितसागर महाराज, मनिश्री 108 सहजसागर महाराज के चार्तुमास कलश की स्थापना अंबानगरी में की गई. इस उपलक्ष्य में रविवार को रतन भवन समीप श्री 1008 आदिनाथ दिंगबर जैन मंदिर के नवनिर्मित षटखंडागम भवन में कलश की स्थापना की गई. कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र सावरकर के हस्ते ध्वज वंदना से की गई.
इस अवसर पर मुनिश्री का मंगल अष्टद्रव्य से पूजन किया गया. जिसमें जनपूजन संतोष कहाते, चंदन पूजन लता सिंघई परिवार, अक्षद पूजन बासवाडा निवासी रचना जैन, राजेश जैन, राजेंद्र जैन, पुष्पपूजन राजेश शाह, नेवैद्यपूजन शुभदा देशमुख, दीप पूजन तुषार जैन, धूप पूजन रश्मी जैन व रीतु जैन, फल पूजन आशीष व तनु जैन, अर्ध पूजन आगमसागर भक्तमंडल कलजीरा, जयमाला पूजन कोकिला जैन, शैलेंद्र जैन परिवार व्दारा किया गया. कार्यक्रम में मुनिश्री के विशेष प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं ने लिया.
पाद प्रज्ञालन व शास्त्र भेद नागपुर के अशोक गांधी, बासवाडा की आदेशवरी, नागपुर के श्रीकांत चवडे, बासवाडा कालजीरा के दिवेश गोडा ने लाभ लिया. उसके पश्चात 11 कलश की बोली लगाई गई जिसमें श्री आदिनाथ योग संयोग प्रथम कलश, नागपुर निवासी प्राप्ती मौजीलाल, राजेश कुमार, आनंद जैन को आचार्य विद्यासागर महाराज द्बितीय मंगल कलश राजस्थान के तलाई बासवाडा निवासी महंत विवेक, नेहा नरेंद्र आमना, दोशी गोडा को जीवदया तृतीय मंगल कलश प्राप्त हुआ.
निगडी पुणे निवासी पुनित भंडारी को चतुर्थ कलश मुनिश्री आगमसागर मंगल कलश, राजेश गुलालकरी जैन परिवार को पंचम कलश मुनिश्री पुनित सागर, मंगल कलश सुदीप जैन, आशीष जैन परिवार को, छटवां कलश मुनिश्री सहजसागर, मंगल कलश नागपुर निवासी श्रीमती कुसूम बाई, श्रीमती ममता, संतोष दानी परिवार को, सातवा कलश श्री मुनि सुव्रतनाथ मंगल कलश की प्राप्ति हुई.
ऋषभ, संतोष जैन परिवार को आठवा कलश श्री चंद्रप्रभू मंगल कलश मध्यप्रदेश के गंज बासोदा निवासी श्रीमती कांता जैन, नवीन कुमार, नितिन कुमार जैन, चांदा मउ परिवार को नववा कलश श्री सुपार्श्वनाथ, मंगलकलश रश्मी सुदीप जैन को, दसवा कलश श्री महावीर मंगल कलश की प्राप्त अशोक सिंघई परिवार को तथा ग्यारहवे मंगल कलश श्री पार्श्वनाथ मंगल कलश की प्राप्ति मुकेश जैन को हुई. इस अवसर पर बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.
कलश स्थापना समारोह में कारंजा के पंडित आदेश वैद्य और धानोरा से पधारे संगीतकार संदीप जैन की टीम ने अपने संगीतमय भजनों से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी भक्त संगीत की धुन पर थिरकने को विवश हुए. इस समय मुकेश जैन, शैलेंद्र जैन, पीयुष जैन, सुदीप जैन, सजल जैन, सतीश संगई, अभिनंदन पेंढारी, दीपक फुलाडी, संदीप फुकटे, निरंजन फुकटे, पंकज राउल, सुज्योत नागपुरे, कीर्ति राउल, राजेश कलमकर, स्वप्नील देशमुख, शशांक गुलालकरी, प्रतीक जैन, सुदर्शन गुलालकरी, अभिजीत फुलंबरकर, ऋषभ जैन, प्रमोद बगद्रे, चंद्रकांत मोदी, नरेंद्र शाहकार, सुरेश डोलस, किशोर नखाते, योगेश विटालकर, अनिल सावरकर, प्रशांत सावलकर, दिलीप नखाते, दिपक भुसारी, सुरेश भाग्यवंत, सुनील तिप्पट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button