* मामला प्रभात चौक की इमारत दुर्घटना का
अमरावती/दि.18- गत 30 अक्तूबर को प्रभात चौक में हुई पांच लोगोंं की जान लेने वाली इमारत दुर्घटना प्रकरण में पुलिस व्दारा पूछताछ हेतु मनपा अभियंता सुहास चव्हाण तथा अजय विंचूरकर की तलाश जारी रहने के बीच खबर है कि, दोनो ने अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी हैं. उनकी अर्जी सुनवाई के लिए मंजूर किए जाने का समाचार हैं. सीटी कोतवाली की तरफ से कल शनिवार 19 नवंबर को दोनो अभियंता की अर्जी पर अपना कहना (से) रखना हैं. याद दिला दे कि पुलिस ने अब तक दोनो अभियंता के विरुद्ध अपराध दर्ज नहीं किया हैं.
* दस दिनों से लापता
पुलिस सूत्रों का कहना है कि, दोनो विंचूरकर तथा चव्हाण को प्रभात चौक इमारत हादसे में सिर्फ बयान लेने के लिए बुलाया था. पुलिस की तरफ से बकायदा मनपा आयुक्त को पत्र दिया गया था. किंतु दोनो अभियंता उस दिन से ही लापता हो गए. पुलिस सूत्रों ने कहा कि, अब दोनो ने अग्रीम जमानत के लिए अर्जी लगा दी हैं. जिससे पुलिस का संशय बढा हैं. पुलिस कल कोर्ट में क्या ‘से’ दाखिल करती है इस पर निगाहे लगी हैं. बता दें कि हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी. पुलिस ने इमारत और लाज के मालिक तथा राजदीप एम्पोरियम के संचालक तथा ठेकेदार को गिरफ्तार किया था. मनपा के दोनो इंजीनियर को पूछताछ के लिए बुलाया था वे अब तक पेश नहीं हुए.