अमरावती

चव्हाण परिवार ने सीपी को दिया निवेदन

कम ब्याज में कर्ज देने का दिखाया प्रलोभन

  • ठगबाज को गिरफ्तार करने की मांग

अमरावती/दि.16 – लोन दिलाने के नाम पर शहर में परिचित लोगों को ठगे जाने का मामला सामने आया हैं. ठगबाज के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर न्यु अंबिका नगर निवासी रोहित चव्हाण ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सीपी डॉ. आरती सिंह को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि गजानन नगर में रहने वाले विशाल बैस ने उसके साथ रहने वाली दोस्ती का गलत फायदा उठाया है. आरोपी विशाल बैस ने मुझे तथा मेरे जानपहचान वाले व्यक्तियों को कम ब्याज दर से बैंक से पैसे दिलवाने का प्रलोभन दिखाकर 2 लाख 25 हजार रुपए ऐठ लिये. 1 फरवरी 2021 में गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं किये जाने से आरोपी अब चव्हाण परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इसलिए आरोपी के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग गई है.

Related Articles

Back to top button