अमरावती

चव्हाण, काकड, गणेशपुरे ने किया स्वागत

अमरावती/दि.6- गाडगेबाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य परिसर में निकाली गई भव्य दिंडी में अनेक अनुयायी उत्साह से सहभागी हुए. गाड़गेबाबा मंदिर से निकली दिंडी का अनेक परिवारों ने स्वागत किया. इसी कड़ी में चव्हाण, गणेशपुरे और काकड परिवार द्वारा दिंडी के भक्तों को फल एवं चाय का वितरण किया गया. गाड़गेबाबा की प्रतिमा का पूजन किया गया. विलास गणेशपुरे, रवि गणेशपुरे, प्रदीप चव्हाण, शीतल चव्हाण, साधना गणेशपुरे सहित काकड परिवार और उनके मित्रजनों ने दिंडी की सुंदर अगवानी की.

Back to top button