नागपुर/ दि.१० – काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात के बीच विवाद जारी रहने दौरान पुर्व सीएम अशोक चव्हान के दो प्रबल समर्थक पुर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार और विधायक अमर राजूरकर ने दिल्ली पहुच पार्टी अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खडगे से भेंट की. इस दौरान दोनो नेताओ ने राज्य की राजकीय परिस्थिती खडगे के सामने रखने की जानकारी है. पटोले-थोरात झगडे में विदर्भ का कोई नेता ख्ाुले रूप से पटोले के पक्ष में नही खडा है. उलटे विदर्भ के नेताओ का बडा समूह पटोले की कार्यशैली से खफा है. मंगलवार को पूर्व मंत्री मंत्री सुनिल केदार ने थोरात का खुल्लम खुल्ला पक्ष लिया था. इसके बाद वडेट्टीवार एवम राजूरकर दिल्ली पहूचे.
जानकारी के अनुसार दोनो नेताओ ने खडगे को थोरात – पटोले विवाद से प्रदेश में काँग्रेस की स्थिती से अवगत कराया. इस बीच तेलंगाना के प्रभारी माणिकराव ठाकरे भी गुरूवार सुबह दिल्ली पहुच गए. नाना पटोले ने अगली १५ फरवरी को मुंबई में प्रदेश काँगे्रेस की बैठक बुलाई है. इस बैठक में इस मुद्दे पर ख्ाुली चर्चा के संकेत कुछ नेताओ पहले ही दे दिए है. बैठक से पहले दिल्ली का फेवर अपने पक्ष मेें करने पटोले के विरोधीयो की हलचल शुरू है.