अमरावती

23 दिसंबर को चव्हाण, विंचुरकर पर होगा फैसला

राजेंद्र लॉज की ईमारत ढहने का मामला

अमरावती/ दि.21 – बीते 30 अक्तूबर को स्थानीय प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की ईमारत ढह जाने के कारण पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी. इस मामले में शामिल महापालिका के अभियंता सुहास चव्हाण, उपअभियंता अजय विंचुरकर अब तक फरार है. दोनों ने गिरफ्तारी से पूर्व अग्रीम जमानत के लिए उनके वकील के माध्यम से अदालत में आवेदन किया है. इस मामले की किन्हीं कारणों ने लगातार तारीख पे तारीख की तरह सुनवाई लगातार टलते जा रही है. अब अदालत ने फिर 23 दिसंबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई लेने का निर्णय लिया है.
राजेंद्र लॉज की ईमारत ढहने के कारण मरने वाले पांच लोगों में से राजदीप कलेक्शन के मैनेजर प्रवीण परमार की पत्नी ने मुख्यमंत्री से इसकी सीआईडी जांच कराने की मांग की. साथ ही आरोपियों की ओर से बीते 9 दिसंबर को ही जिला व सत्र न्यायालय में अग्रीम जमानत के लिए याचिका दायर करने के बाद पिछली पांच तारीखों में अब तक अदालत ने कोई फेैसला नहीं सुनाया. फिर से 23 दिसंबर को इस मामले में अंतिम फैसला सुनाने का निर्णय अदालत ने लिया है. जिसके चलते अब सुहास चव्हाण और अजय विंचुरकर पर तीन दिन बाद फैसला सुनाया जाएगा या और आगे की तारीख मिलती है, इस ओर सभी की निगाहे टिकी हुई है.

Related Articles

Back to top button