अमरावती/दि.19-जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त के अवसर पर चावड़ी वाचन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुनबी-मराठा समाज के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सारथी संस्था के तहत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.
छत्रपति शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था पुणे, विभागीय कार्यालय अमरावती व एमकेसीएल के संयुक्त तत्वावधान से सारथी के तहत मराठा-कुनबी समुदाय के लिए लागू की गई योजना की जानकारी चावड़ी वाचन के माध्यम से दी गई. इसी प्रकार, पीएचडी छात्रवृत्ति, एमपीएससी, यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा, निबंध प्रतियोगिता, छत्रपति राजाराम महाराज छात्रवृत्ति, विदेशी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना, एमफिल. पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी गई. प्रतियोगी परीक्षा में मराठा समाज के छात्रों की अधिकतम भागीदारी बढ़ाने के लिए, सभी ग्राम पंचायतों में चावड़ी उपक्रम चलाया गया. हर तहसील में सारथी के लाभों के संबंध में ग्राम स्तर पर जन जागरूकता पैदा की गई. पुणे के प्रबंध संचालक अशोक काकड़े के मार्गदर्शन में चावड़ी वाचन कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया.