अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – भूखंड खरीदी व्यवहार में एक व्यक्ति के साथ 2लाख रुपयों से ठगबाजी किये जाने का मामला शनिवार को सामने आया है. शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. ठगबाजी का शिकार हुए व्यक्ति का नाम प्रियंका कॉलोनी निवासी रमेश बागोले बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रमेश बागोले से गणेश कॉलोनी में रहने वाले आशिष बरडिया ने भूखंड खरीदी का सौदा तय किया था. पुसदा गांव की जमीन 7 लाख रुपए में खरीदने की योजना बनी. जिसमें से बरडिया ने इसार के तौर पर 2 लाख रुपए बागोले को दिये. शेष रकम खरीदी करते समय देने की बात तय हुई. बार बार बिनती करने पर भी बागोले ने पुसदा की जो जमीन बेचने का व्यवहार किया था, उसकी खरीदी अब तक कराकर नहीं दी. वह खरीदी के लिए बार बार टालमटोल कर रहा था. जांच करने पर पुसदा का जो भूखंड बरडिया ने खरीदा था, वह भूखंड उससे प हले ही बागोले ने लक्ष्मीनगर में रहने वाले शिवलाल तायडे को बेच दिया था. भूखंड खरीदी के कारोबार में धोखाधडी होने की शिकायत बरडिया ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद रमेश बागोले के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया गया. इसी तरह धोखाधडी की दूसरी घटना इर्विन चोैक परिसर में सामने आयी. प्रभात कॉलोनी निवासी नितीन वानखडे को नागपुर के संदिग्ध आरोपी सुदंता रामटेके, निखिल तावडे, चंद्रसिल ने एक कंपनी में ऑनलाइन 44 हजार रुपए निवेश करने पर कंपनी मुआवजे के तौर पर 15 फिसदी रकम महिने में 6,600 रुपये ब्याज देकर मूल रकम 13 महिने के बाद लौटाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद वानखडे ने 44 हजार रुपये सबंधिंतों के खाते पर ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दिये, लेकिन उसके बाद वानखडे को तय किये गया मुआवजा नहीं दिया गया. जिससे उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद निखिल वानखडे ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों संदिग्धों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.