अमरावती/ दि. 8- नौकरी लगाकर देने का झांसा देकर साउर गांव के युवक के साथ 20 लाख रुपए से धोखाधडी किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार भातकुली तहसील के साउर गांव निवासी सादीक अहेमद अब्दुल रफीक को बीते 6 नवंबर से पूर्व शिराला के मानव विकास बहुउद्देशीय प्रसारक मंडल के संस्थापक नौकरी लगाकर देने का झांसा अमरावती के इमली प्लॉट क्षेत्र निवासी नरसुल्लाशाह बादुशाह, एक महिला, सुरेश मोहोड, अनिल मोहोड व अन्य एक महिला ने दिया. जिसके बाद सादीक अहेमद अब्दुल रफीक ने अपने मित्रों से उधार 10-10 लाख रुपए लेकर 20 लाख रुपए की रकम आरोपियों को दे दी, लेकिन उसके बाद आरोपियों ने 20 लाख की रकम हडप ली. वहीं नौकरी के झूठे दस्तावेज देकर युवक को गुमराह किया. वहीं नोैकरी देने से भी टालमटोल किया. जिसके बाद सादीक अहेमद अब्दुल रफीक ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. गाडगे नगर पुलिस ने 420, 468, 469, 471 के तहत दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.