अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
डिस्काऊंट में शेअर और प्रॉपर्टी दिलवाने का प्रलोभन देकर ठगा
अमरावती/दि. 7 – डिस्काऊंट में शेअर और अच्छी प्रॉपर्टी दिलवाने का प्रलोभन देकर एक 48 वर्षीय व्यक्ति को 6 लाख 10 हजार रुपए से ठगा रहने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के मुताबिक ठगे गए व्यक्ति का नाम विद्यापीठ कॉलोनी निवासी संदीप श्रीराम वानखडे (48) है. बताया जाता है कि, संदीप वानखडे को 10 मई से 24 मई के दौरान दो अलग-अलग नंबर से आरोपियों ने कॉल कर डिस्काऊंट रेट में शेअर और अच्छी प्रॉपर्टी दिलवाने का प्रलोभन दिया. पश्चात निवेश के नाम पर फर्जी एप भेजकर 6 लाख 10 हजार रुपए ऐंठ लिए. अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलते ही संदीप ने साईबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 व आयटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.