अमरावतीमहाराष्ट्र

नौकरी का प्रलोभन देकर 15 लाख रुपए से ठगा

मुंबई के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.21– दो रिश्तेदारों को रेलवे में नौकरी का प्रलोभन देकर शहर के एक व्यक्ति को 15 लाख 50 हजार रुपए से ठग लिया. पैसे लेने के बाद रेलवे में नौकरी लगाने की बात कहकर फर्जी ऑर्डर भी दिया. लेकिन जालसाजी होने का पता चलते ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो जालसाजो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक ठगे गए व्यक्ति का नाम अमरावती शहर के श्रीकांत बाबुराव फुलसावंदे (35) है. इस प्रकरण में पुलिस ने डोंबीवली निवासी हेमंतकुमार पाटिल उर्फ संदीप देशमुख और नवी मुंबई के सानपाडा निवासी शंभूराजे यशवंत देशमुख उर्फ सचिन पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि, श्रीकांत फुलसावंदे के परिचित रहे कोल्हापुर के व्यक्ति के माध्यम से उसकी तीन वर्ष पूर्व संदीप देशमुख और सचिन पाटिल के साथ पहचान हुई थी. उस समय उन्होंने श्रीकांत को हमारी रेलवे विभाग में पहचान है, कोई परिचित को रेलवे में नौकरी लगानी है क्या? यदि पैसे दिए तो हम उसे नौकरी पर लगा देंगे, ऐसा कहा था. उस समय फुलसावंदे को साले और मौसेरे साले के लिए 16 लाख रुपए लगेंगे, ऐसा दोनों जालसाजो ने कहा था. तब फुलसावंदे ने 4 लाख रुपए शहर के शासकीय विश्रामगृह के सामने दिए. पश्चात चरणबद्ध तरीके से ऑनलाईन रकम अदा की. इस तरह 1 अगस्त 2021 से 10 मई 2024 की कालावधि में 15 लाख 50 हजार 288 रुपए दिए, ऐसा फुलसावंदे पुलिस शिकायत में दर्ज किया है. यह पैसे मिलने के बाद संदीप देशमुख और सचिन पाटिल ने फुलसावंदे को दोनों की रेलवे में नौकरी लगनेबाबत फर्जी ऑर्डर दिया. लेकिन प्रत्यक्ष में नौकरी न लगने की बात ध्यान में आने के कारण फुलसावंदे ने उनसे पैसे वापस मांगे. तब जो होगा वह कर लें, ऐसी धमकी दी. इस प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने संदीप देशमुख और सचिन पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button