अमरावती

ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 6.49 लाख की ठगी

परतवाडा /दि.2– आप अपने मोबाइल में कोई भी बिजनेस ऐप इन्स्टॉल कर रहे है तो सावधान हो जाइए. बढ़ते साइबर क्राइम के बीच परतवाड़ा के एक व्यक्ति स्त्रोराक नामक ऐप इन्स्टॉल करने पर मुनाफे के रूप में 1 लाख रुपए प्राप्त हुये. इसी लालच में पड़कर इस व्यक्ति के साथ ऐप धारक ने 6 लाख 49 हजार 17 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड किया.
इस संदर्भ में सैमुअल माइकल दामोदरे (48, देवमाली) ने परतवाड़ा पुलिस को बताया कि उसके ओपो कंपनी के मोबाइल में स्त्रोराक नामक ऐप इन्स्टॉल किया था. ऐप धारक ने तुरंत गुगल पे से उन्हें 101 रुपए सेंड किये. 20 सितंबर 2023 को दुबारा ट्रेडिंग के लिये 1 लाख रुपए का मुनाफा दिया. बैठे- बैठे मुनाफा दिख रहा था. जिसके कारण सैमुअल ने कुल 3 लाख 50 हजार 101 रुपए ट्रेडिंग के लिये ऑनलाइन सेंड किये. इस पर ऐप धारक ने उन्हें 2 लाख 98 हजार 916 रुपए का मुनाफा दिख रहा था. 13 अक्टूबर को इस ऐप से पैसे विड्रॉल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका. बाद में पता चला कि ऐप धारक ने यह ऐप बंद कर दिया है. जिसके कारण सैमुअल कोई व्यवहार नहीं कर पाया. ट्रेडिंग में निवेश किये 3 लाख 50 हजार 101 रुपए और मुनाफे के 2 लाख 98 हजार 916 रुपए इस तरह कुल 6 लाख 49 हजार 17 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ. उसकी शिकायत पर परतवाड़ा पुलिस ने धारा 420, 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया ह

Related Articles

Back to top button