नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए से ठगा
अमरावती/दि.4– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश कॉलोनी में रहनेवाले शैलेश वाघ (48) ने नागपुर में रहनेवाले तीन युवकों को आपूर्ति विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए उनसे 4-4 लाख रुपए ऐसे कुल 12 लाख रुपए ठग लिए. लेकिन जब तीनों से किसी भी युवक को नौकरी नहीं मिली तो, एक युवक के पिता ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
जानकारी के मुताबित नागपुर में रहनेवाले सुधीर सत्यवीजय वालके (63) के बेटे और उसके दो दोस्तों की भंडारा में शैलेश वाघ के साथ मुलाकत हुई थी. जिन्हें शैलेश वाघ ने आपूर्ति विभाग में नौकरी लगाकर देने का झांसा दिया था और तीनों युवकों से 4-4 लाख रुपए की रकम भी वसूल की थी. परंतु पैसा लेने के बाद शैलेश वाघ हमेशा ही तीनों युवकों को टालमटोल वाले जवाब दिया करता था. जिससे परेशान होकर एक युवक के पिता सुधीर वालके ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके आधार पर पुलिस ने भादवी की धारा 420 के तहत धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.