वन विभाग की परीक्षा में नकलची धरा गया
मोबाइल व मायक्रो इयर फोन लेकर बैठा था परीक्षा देने
अमरावती/दि.10 – गत रोज स्थानीय सिपना इंजिनियरिंग कॉलेज में वन रक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत वन विभाग द्बारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जहां पर वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों व निजी सुरक्षा रक्षकों द्बारा की गई जांच पडताल में एक परीक्षार्थी के पास से मोबाइल फोन सहित मायक्रो इयर फोन जैसी वस्तुएं बरामद हुई. जिसके आधार पर उक्त परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोका गया. साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी किया गया.
इस संदर्भ में अमरावती वनविभाग की वनक्षेत्रपाल विजया ठाकरे द्बारा बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 9 अगस्त को शाम 4 बजे सिपना इंजिनियरिंग कॉलेज में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें शामिल होने पहुंचे परीक्षार्थियों के जांच पडताल का काम जारी रहने के चलते 6.30 बजे की बैच वाली परीक्षा में युवराज केशरसिंह राजपूत (20, लालवन, तह. फुलंब्री, जि. औरंगाबाद) की बनियान में सीने के पास सॅमसँग कंपनी का मोबाइल फोन छिपाया हुआ बरामद हुआ. जिसके चलते उक्त छात्र को परीक्षा देने से रोका गया और उसकी पूरी पडताल की गई. जिसके बाद उसके बाये हाथ के पास दो सीम वाला रबर कोटेट छोटा फोन, कान में मायक्रो इयर फोन तथा चप्पल में मोबाइल जैसी वस्तु ले जाए जाने लायक आकार वाली लोहे के पत्रे से बनी छोटी सी पेटी पाए गए. जिसके आधार पर उक्त परीक्षार्थी को तुरंत ही बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. जिसके खिलाफ भादंवि की धारा 188 सहित महाराष्ट्र वि.म.व.इ.वि. परीक्षा में होने वाली गडबडी को रोकने से संबंधित अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की गई.