अमरावतीमहाराष्ट्र

खुद को कंपनी का मालिक बताकर महिला के साथ ठगबाजी

निवेश पर बेहतर रिटर्न का दिया था झांसा

अमरावती/दि.30– एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए परिचय होने के बाद एक व्यक्ति ने खुद को एक फायनांस कंपनी का मालिक बताया और अपने परिचय में आने वाली महिला के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखने के साथ ही अपनी कंपनी में निवेश कर आकर्षक रिटर्न मिलने का झांसा दिया. जिसके चलते उक्त महिला ने उस व्यक्ति के कंपनी में 3 लाख 80 हजार रुपए निवेश कर दिये. लेकिन बाद में उसे अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला. तो उसने सिटी कोतवाली पहुंचकर पुणे निवासी प्रतिक संजय देवरे (36) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जालसाजी का शिकार हुई महिला ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपने पंजीयन किया था. पश्चात दिसंबर 2022 में उस वेबसाइट के जरिए प्रतिक देवरे ने उससे संपर्क साधा और उसके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा. परंतु उक्त महिला ने इससे मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच कोई संबंध नहीं आया. इसी दौरान 14 सितंबर 2023 को प्रतिक देवरे ने सोशल मीडिया के जरिए उक्त महिला से संपर्क साधा, तो महिला ने उसे अपना विवाह हो चुकने की जानकारी दी. लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिक ने बार-बार मैसेज भेजते हुए उससे संपर्क जारी रखा और खुदको नाशिक स्थित एक फायनांस कंपनी का मालिक बताते हुए अपनी कंपनी में निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिलने की बात कही. साथ ही उक्त महिला का विश्वास संपादीत करते हुए उसे अपनी कंपनी के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतिक देवरे ने 22 सितंबर 2023 को अमरावती आकर उक्त महिला के साथ मुलाकात भी की और उसे बताया कि, उसकी कंपनी ने हजारों डॉक्टरों ने पैसे निवेश किये है तथा कंपनी ने सभी लोगों को भरपूर रिटर्न दिये है. ऐसे में प्रतिक की बातों में आकर उक्त महिला ने प्रतिक की कंपनी में 3 लाख 80 हजार रुपए का निवेश किया तथा प्रतिक ने तुरंत ही उक्त महिला को 35 हजार रुपए के रिटर्न हेतु कंपनी का चेक दिया. लेकिन उक्त चेक अनाधरित यानि बाउंस हो गया. साथ ही आगे चलकर उक्त महिला को कोई रिटर्न नहीं मिला और उसे उसकी मूल रकम भी वापिस नहीं मिली. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात ध्यान में आते ही उक्त महिला ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

Related Articles

Back to top button