अमरावती
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ढाई लाख का चूना
अमरावती/दि. 14– शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक रिटर्न और लाभ दिलवाने का प्रलोभन देकर एक महिला को 2 लाख 40 हजार रुपए से ठग लिया. 11 सितंबर से 18 अक्तूबर के दौरान यह आर्थिक जालसाजी की गई. इस प्रकरण में सायबर पुलिस ने 12 दिसंबर की रात 10 मोबाइल यूजर और 1 बैंक खाताधारक के खिलाफ जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सितंबर माह में संबंधित महिला को एक मोबाइल यूजर ने कॉल कर शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक रिटर्न और दोगुना लाभ मिलने का प्रलोभन दिया था. उसे शेयर में निवेश करने के लिए प्रवृत्त किया. इस कारण महिला ने एक माह के भीतर 2 लाख 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए. एक माह बीतने के बावजूद पैसे न मिलने से महिला को अपने साथ जालसाजी होने का पता चला.