अमरावती/दि.04– एटीएम कार्ड को अदल-बदल कर एक सेवानिवृत्त अधिकारी को 40 हजार रुपए की चपत लगा दी. यह घटना गुरुवार 2 मई को सुबह करीब 10 बजे फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दस्तूरनगर में हुई.
वैभव कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी श्रीराम नत्थूजी बोरस (85) दस्तूरनगर चौक स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे. उन्होंने कार्ड मशीन में डाला, लेकिन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पैसे नहीं निकले. उस समय वहां मौजूद एक ठग ने मशीन से श्रीराम बोरस का कार्ड निकाल लिया. लेकिन उसने श्रीराम बोरस को उनका कार्ड न देकर दूसरा ही कार्ड दिया. इसके बाद इसके बाद वह वहां से चला गया. इसी बीच श्रीराम बोरस ने दोबारा पैसे निकालने की कोशिश की. लेकिन, उस वक्त उन्हें एक गलत पिन मैसेज मिला. इसलिए श्रीराम बोरस को संदेह हुआ कि अज्ञात व्यक्ति ने कार्ड की अदलाबदली कर दी है. उन्होंने अच्छे से अपना कार्ड देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि यह उनका कार्ड नहीं है. इसके बाद श्रीराम बोरस घर चले गए. इस दौरान,घर जाने के बाद उसके मोबाइल पर चार मैसेज आये. मैसेज से उसे पता चला कि उसके खाते से एटीएम कार्ड के जरिए कई बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं.इसलिए श्रीराम बोरस ने तुरंत बैंक जाकर पूछताछ की. उस समय उन्हें बताया गया कि यशोदानगर के एक एटीएम से उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके साथ धोखाधडी लगाने की बात पता चलने पर श्रीराम बोरस ने फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.