जिओ टॉवर निर्माण का प्रलोभन देकर 5 लाख रुपए की ठगी
अमरावती/दि.21– ऑनलाईन जालसाजी करनेवाले अनेक तरीको का इस्तेमाल कर रहे है. एक जालसाज ने जिओ टॉवर निर्मिती के लिए एक व्यक्ति को वॉटस्ऍप पर लिंक भेजी. संबंधित व्यक्ति ने लिंक में प्रक्रिया शुरु की तब जालसाज ने उसके साथ 5 लाख रुपए की धोखाधडी की. सायबर पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई. ठगे गए व्यक्ति का नाम नीरज पवनकुमार सरैय्या (48) है.
जानकारी के मुताबिक नीरज सरैय्या प्रतिष्ठित व्यवसायी है. उसके शहर में अनेक स्थानों पर प्लॉट है. उसके पास खेती भी है. ऐसे में कुछ दिन पूर्व नीरज के वॉटस्ऍप पर जिओ टॉवर का निर्माण कर घर बैठे लाखो रुपए कमाने के प्रलोभन की लिंक आई. इस कारण नीरज ने लिंक पर क्लिक कर प्रोसेस शुरु की तब आरोपी ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे 5 लाख रुपए एचडीएफसी के खाते जमा करवा लिए. 5 लाख रुपए मिलते ही ऑनलाईन जालसाज के सभी मोबाईल नंबर और वॉटस्ऍप ग्रुप नॉट रिचेबल होने से अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही नीरज सरैय्या ने सायबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.