अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑनलाईन टास्क पूर्ण करने का प्रलोभन देकर 6.23 लाख की ठगी

शहर के राठीनगर की घटना

अमरावती/दि.25– ऑनलाईन टास्क पूर्ण करने का प्रलोभन देकर युवक के साथ 6.23 हजार 429 रुपए की जालसाजी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है. ठगे गए युवक का नाम राठीनगर निवासी ऋषिकेश सुरेश देशमुख (29) है. साईबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के टेलीग्राम आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने मेसेज भेजा. मेसेज भेजनेवाले ने ऋषिकेश को एक ग्रुप में एड कर लिया. पश्चात दिया हुआ टास्क पूर्ण करने पर अच्छा मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिखाया. इसके लिए कुछ बैंक खातो के नंबर भेजकर उस पर निवेश करने की सलाह दी. विश्वास होने पर ऋषिकेश ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहे गए मुताबिक ऑनलाई रकम विविध चरणो में भेजी. 6 लाख 23 हजार रुपए भेजने के बाद कोई भी आर्थिक लाभ ऋषिकेश को नहीं हुआ. टास्क पूर्ण करने का प्रलोभन देकर अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही ऋषिकेश देशमुख ने साईबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button