व्यापार में साझेदारी का झांसा देकर 6 लाख की ठगी
परतवाडा /दि.11- एक व्यक्ति को कपड़े का व्यापार करने में बराबरी का लाभ देने का झांसा देकर 6 लाख ऐंठे जाने का मामला प्रकाश में आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सागर चंदूमल रोहडा ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि, गोपीचंद किशोमल बुधलानी (50) व कंचन उर्फ कांता गोपीचंद बुधलानी ने बी.सी. चलाई थी. मेरे बड़े भाई संदीप ने गैर अर्जदार क्र. 2 के पास बी.सी. भरी थी. उसमें कुछ किश्त नहीं भरने की वजह से बकाया रकम जमा करावाने के लिए उस पर दबाव लाया गया. इस दौरान उसके साथ गैर अर्जदार का फोन पर संपर्क शुरू था और कपड़े का व्यवसाय साझेदारी में करने के लिए 6 लाख रुपए मांगे, जिस पर बड़े भाई ने रुपए का जुगाड़ कर 6 लाख रुपए दे दिए. उनके साथ धुलिया, औरंगाबाद कपड़े खरीदने गया. लेकिन इस पूरे मामले में मुझे फंसाए जाने का एहसास होने पर और मेरा कीमती सामान वे लेकर गए. इसलिए पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है.