अमरावतीविदर्भ

वाहन खरीदी के नाम पर तीन लाख की ठगी

अमरावती /दि.19– मेलघाट के डाबका गांव के एक व्यक्ति को सेकंडहैंड चारपहिया वाहन खरीदी करना था और अपने परिचित व्यक्ति को वाहन बेचना है. वही वाहन लेने के लिए जाने की बात कहकर एक व्यक्ति को वाहन पर बैठाया गया और बीच रास्ते में उतारकर उस व्यक्ति के तीन लाख रुपए झपटकर आरोपी फरार हो गया. इस प्रकरण में अपने साथ विश्वासघात होने की बात पता चलते ही संबंधित व्यक्ति की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने रविवार 17 मार्च को जालसाजी का मामला दर्ज किया है. आरोपी व्यक्ति का नाम मध्यप्रदेश के सागर जिले में आनेवाले शाहापुर निवासी प्रेमसिंग गौड उर्फ पंडितजी (50) है.
जानकारी के मुताबिक धारणी तहसील में आनेवाले डाबका ग्राम निवासी नंदलाल भाठू भिलावेकर (46) को सेकंडहैंड मालवाहक वाहन खरीदना था. उसके गांव में पंडितजी साडी की बिक्री करने आया हुआ था. वह पिछले एक साल से डाबका ग्राम में साडी की बिक्री करने के लिए आता रहने से भिलावेकर के साथ उसका परिचय था. भिलावेकर को वाहन खरीदना था. इस बाबत पंडितजी को जानकारी मिली और उसने भिलावेकर से मुलाकात कर अपने परिचित व्यक्ति से कम दाम में वाहन दिलवाने की बात कही. 15 मार्च की रात प्रेमसिंग गौड उर्फ पंडित ने भिलावेकर को फोन कर 16 मार्च को दोपहर दो बजे परतवाडा बस स्टैंड पर बुलाया. इस कारण भिलावेकर अपने बेटे के साथ तीन लाख रुपए साथ लेकर वाहन खरीदने के लिए परतवाडा पहुंचा. उस समय पंडित अपने दो अन्य साथियों के साथ परतवाडा बस स्टैंड पर खडा था. उसके पास बिना नंबर का वाहन था. उसने भिलावेकर को खुद के वाहन बैठाया और कुछ दूरी तक साथ ले गया. भिलावेकर के पास तीन लाख रुपए थे. कुछ दूरी पर जाने के बाद पंडित ने वाहन खडा किया और भिलावेकर को नीचे उतारा. पश्चात उसके पास की तीन लाख रुपए झपटकर पंडित अपने दो साथियों के साथ गाडी लेकर फरार हो गया. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही नंदलाल भिलावेकर ने परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस प्रकरण में पुलिस ने रविवार की शाम प्रेमसिंग गौड के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button