अमरावतीमहाराष्ट्र

लडकी दिलवाने के नाम पर ढाई हजार ठगी

हमसफर डॉट कॉम में फर्जी बायोडाटा भेजकर सलून संचालक से ऑनलाईन ठगी

अमरावती/दि.23– लडकी की तलाश में रहे एक सलून संचालक को हमसफर डॉट कॉम ने फर्जी बायोडाटा भेजकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर ढाई हजार रुपए से ठगा रहने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी भले ही मामूली है लेकिन प्रकरण काफी गंभीर है. इसी तरह के नए-नए फंडे अपनाकर जालसाज लोगों को ठग रहे है. जानकारी के मुताबिक संबंधित युवक सलून व्यवसायी है और पिता चाय की दुकान चलाते है. बेटे के लिए वह लडकी की तलाश कर रहे है. कुछ दिन पूर्व किसी अखबार में विज्ञापन देखने के बाद उस पर दिए नंबर पर पिता ने कॉल किया. तब उन्हें हमसफर डॉट कॉम में पहले रजिस्ट्रेशन करने कहा गया. लक्ष्मण नामक इस सलून संचालक ने ऑनलाईन ढाई हजार रुपए भेजे.

पैसे भेजने के बाद उसे रसीद भी दी गई. पश्चात दूसरे दिन मोबाईल पर आकर्षक रंगो के कपडे परिधान की हुई लडकियों के फोटो, पता और मोबाईल नंबर वॉटस्ऍप पर भेजे गए. तब लक्ष्मण ने संबंधित नंबर पर संपर्क किया तो जानकारी झूठी और हमसफर डॉट कॉम पर यह जानकारी देने पर उसे टालमटोल जवाब दिए गए. तब अपने साथ जालसाजी होने का उसे पता चला. इस कारण जालसाज तरह-तरह के ठगी के उपाय का इस्तेमाल करते रहने की बात इस घटना से सामने आई है.

Related Articles

Back to top button