अमरावती

दो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी

१.०५ लाख रुपए ठग लिये

  • साई नगर और इस्लामी चौक बडनेरा की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – लॉकडाउन काल से सायबर अपराधी अपराध करने के लिए नए-नए फंडे अपना रहे हं. लगातार सायबर अपराध में वृध्दि हो रही है. आज भी साई नगर परिसर और इस्लामी चौक बडनेरा के दो व्यक्तियों से करीब १ लाख ५ हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. दोनों ही मामले में सायबर सेल पुलिस में अपराध दर्ज कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई शुरु की हं. शिक्षक निलेश श्रीकृष्ण काले (३७, पिंपलगांव बैनाई, हमु. सानेगुरुजी नगर, उदय कॉलोनी, अकोली रोड साई नगर) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने गुगल पे पर पेमेंट फेल हो जाने के कारण गुगल पर कस्टमर केअर का नंबर सर्च करने के बाद उस नंबर पर कॉल किया. उस समय फोन पर उपलब्ध आरोपी ने रुपए वापस लौटाने का कहकर उनके अकाउंट से ४३ हजार ४५४ रुपए काट लिये. इसी तरह अब्दुल फहीम अब्दुल लतीफ (इस्लामी चौक, पुरानी बस्ती बडनेरा रोड) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि मोबाइल धारक आरोपी ने उन्हें फोन पर कलर करने की सामग्री खरीदी करने का बहाना बनाकर आरोपी ने फोन पे व्दारा १० रुपए का व्यवहार होता क्या इसकी जांच करने के लिए आरोपी ने फोन पे क्रमांक पर १० रुपए भेजने को कहा. इसके बाद ऑनलाइन तरीके से शिकायतकर्ता के खाते से ६२ हजार ४९५ रुपए निकालकर धोखाधडी किया. दोनों ही शिकायत में सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात ठगबाजों के खिलाफ दफा ४१९, ४२०, सहधारा ६६ (ड), सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button