अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्जी दस्तावेज देकर कृषि विभाग से धोखाधडी

दापोरी के कृषि केंद्र संचालक और गुजरात के व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज

मोर्शी/दि.26– दर्जाहीन कृषि निविष्ठा की बिक्री और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर कृषि विभाग की जालसाजी करने के मामले में तहसील के दापोरी के कृषि सेवा केंद्र संचालक, गुजरात के कीटकनाशक व्यवसायी के खिलाफ मोर्शी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बाबत पंचायत समिति कृषि अधिकारी राहुल चौधरी ने मोर्शी थाने में शिकायत दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक कृषि अधिकारी तथा कीटकनाशक निरीक्षक राहुल चौधरी यह अपने अधिकार के तहत जांच के लिए दापोरी में अनिल मनोहर केने के कृषि सेवा केंद्र में दाखिल हुए. वहां गुजरात के पुनितनगर (राजकोट) के कृषि निविष्ठा उत्पादक रिंकू रमनिकभाई टुमर के ग्रीनवेल नामक आस्थापना के दर्जाहीन उत्पादन का बिक्री लाईसेंस प्राधिकारी के अनुमति बगैर शुरु था. कीटकनाशक बिक्री तथा संबंधित नमूनो के बिक्री के बिल न देना, उत्पादन व बिक्री प्रस्तुत न करना तथा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर कृषि विभाग से धोखाधडी आदि बाते दर्ज की गई. संबंधित विभाग द्वारा जांच किए जाने के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अनिल केने व रिंकू टुमर के खिलाफ जालसाजी सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है. इस घटना से कृषि केंद्र संचालको में खलबली मच गई है.
——————-

 

Related Articles

Back to top button