अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्जी दस्तावेज के आधार पर शासन के साथ धोखाधडी

पुलिस स्टेशन मेें सुनील सिसोदे ने की शिकायत दर्ज

धामणगांव रेलवे/दि.19– तहसील अंतर्गत आनेवाले जलगांव मंगरूल शासकीय बालू रेत डेपो में फर्जी दस्तावेज के आधार पर शासन के साथ धोखाधडी करने व दिशाभूल करने का मामला फिर एक बार प्रकाश में आया हैं. जिसकी शिकायत पंस पूर्व उप सभापति सुनील सिसोदे ने जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपविभागीय अधिकारी तथा मंगरूल दस्तगीर पुलिस स्टेशन में दर्ज की है.
शिकायत के मुताबिक तहसील अंतर्गत आनेवाले जलगांव मंगरूल शासकीय बालू रेत डेपो साल 2023- 24 के लिए मंजूर किया गया था. शासकीय बालू रेत डेपो के लिए बोरगांव निस्ताने स्थित गट क्रमांक 71, 72 गोकुलसरा भाग -1 के गट क्रमांक 2,3,9, 10 गोकुलसरा स्थित गट क्रमांक 15, 16, नायगांव स्थित गट क्रमांक 57, 58 दिघे महल्ले स्थित गट क्रमांक 3 व 4 इस गट क्रमांक के नदी किनारे से 28056 ब्रास रेती उत्खनन व यातायात की अनुमति दी गई थी. अनुमति लेते समय अनुमति धारक ने शासन से भाडे पट्टा करारनामा प्रस्तुत करते हुए सुनील सिसोदे के दो टिप्पर क्रमांक एम.एच. 29 -टी-1645 व एम.एच.27-बी एक्स-0056 का किसी भी प्रकार का करारनामा न कर शासन से अनुमति ली. यह जानकारी सामने आते ही टिप्पर मालक पराग सुनील सिसोदे की ओर से सुनील सिसोदे ने जिला पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी व पुलिस स्टेशन मंगरूल दस्तगीर में धोखाधडी के मामले में शिकायत दर्ज की है.

Back to top button