अमरावती

आपकी सांस भरती हैं अथवा थकान लगती हैं तो सीबीसी जांच करें

बदली हुई जीवन शैली-खानपान के कारण स्वास्थ्य की विविध समस्या

अमरावती/दि.२४ – बदली हुई जीवन शैली और खानपान के कारण स्वास्थ्य की विविध समस्या निर्माण हो रही हैं. वरिष्ठ समेत युवाओ को भी थकान लगना, सांस भरना, कमजोरी महसूस होना आदी लक्षण दिखाई देने लगे हैं. यदि ऐसी समस्या होतो तत्काल सीबीसी रक्त की जांच करने का आवाहन डॉक्टरो द्वारा किया गया हैं.
वरिष्ठो समेत युवाओं को थकान महसूस होना, सांस फुलना, तेज धडकन आदी समस्या दिखाई देती हैं. इस कारण ऐसे समय मरिजो को डॉक्टर सीबीसी जांच करने की सलाह देते हैं. जिला अस्पताल में पिछले दो माह में ६४११ नागरिकों ने सीबीसी जांच की हैं. महिलाएं खानपान और स्वास्थ्य की तरफ अनदेखी करती हैं. इस कारण महिलाओ में अ‍ॅनिमिया का प्रमाण अधिक दिखाई देता हैं. लेकीन अब महिलाओं के साथ पुरूषो में भी अ‍ॅनिमिया का प्रमाण दिखाई दे रहा हैं. इस कारण समय पर पुरूषो द्वारा अपनी जीवनशैली में बदलाव करना आवश्यक हैं.
अ‍ॅनिमिया के लक्षण क्या?
लगातार थकान आना, कमजोरी लगना, पैर में सुजन, सीर दर्द, चक्कर आना, धडकन तेज होना, नाक अथवा कान से रक्तस्त्राव होना, कान से कम सुनाई देना आदि लक्षण अ‍ॅनिमिया के रहते हैं. वरिष्ठो को चक्कर आने की संभावना रहती हैं. हाथ, पैर और जीभ को सुजन आना आदी लक्षण इसके रहते हैंं.
अ‍ॅनिमिया यानी क्या?
शरिर में हिमाग्लोबीन की कमी होने से टिश्यू और मांसपेशियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम होती हैं. इस कारण शरीर शक्तिहिन हो जाता हैं. इस कारण अ‍ॅनिमिया होता हैं. सिकलसेल, विभिन्न कारणो से रक्तस्त्राव, संतुलित आहार का अभाव इसके लिए कारणीभूत हैं.
हमेशा संतुलित आहार ले
शरीर के रक्त की कमी को दुर करने के लिए डॉक्टरो की सलाह पर औषधोपचार करे. हमेशा संतुलित आहार ले. महिलाएं खान पान की तरफ ध्यान दें. चक्कर आना अथवा थकान महसूस होती हो तो सीबीसी रक्त जांच करें.
डॉ.दिलीप सौंदले, जिल्हा शल्य चिकित्सक

Related Articles

Back to top button