मिलींद नगर में सीमेंट रोड निर्माण कार्य की जांच करें
नागरिकों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की मांग
चांदुर रेल्वे/दि.12-शहर के दलित बस्ती में शुरु कार्य में अनेक क्षेत्र में रेत का कम इस्तेमाल कर सीमेंट रोड का निर्माणकार्य किया जा रहा है. इसलिए संतप्त नागरिकों ने मिलींद नगर में शुरु सीमेंट रोड का निर्माण कार्य बंद कर दिया है. और इस संबंध में जिलाधिकारी, मुख्याधिकारी, समाजकल्याण आयुक्त को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, सीमेंट रोड दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत मंजूर किया गया था. काम भी शुरु हुआ, किंतु संबंधित ठेकेदार ने रास्ते का काम करते समय रेत कम और डस्ट का ज्यादा उपयोग करने से यह काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया. जिससे संबंधित ठेेकेदार ने असभ्य भाषा का उपयोग कर धमकी देने का आरोप ज्ञापन में लगाया है. सीमेंट रोड निर्माण कार्य में कई स्थानों पर अनियमितता होती दिखाई दे रही है. घटिया सामग्री से बनी सडक उखड रही है. इसलिए इस काम की जांच कर नागरिकों को न्याय दिलाने की मांग निलेश घणे, शेख सलीम, शेख वसीम, गफार कुरेशी, विजय सरदार, प्रकाश गजभिये, नूरखा पठाण, भगवान दुर्योधन, पप्पू खडसे, मीना आठवले, गोलू कुरेशी ने की.