टोम्पे महाविद्यालय में जांच प्रमाणपत्र जांच अभियान संपन्न
चांदुर बाजार/ दि. १८-स्थानीय गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में १३ अप्रैल को सामाजिक समता सप्ताह निमित्त जात जांच विशेष अभियान का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कुणाल नरेन्द्र आरके, प्रकल्प सहायक, जात प्रमाणपत्र जांच समिति, समाज कल्याण विभाग अमरावती व वैभव ठाकरे कार्यालयीन सहायक प्राचार्य डॉ. रामटेके प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
विद्यार्थियों के शैक्षणिक महत्व को ध्यान में रखकर ११ वीं, १२ वीं विज्ञान शाखा में व व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों को जात जांच प्रमाणपत्र के लिए अपने मुख्य दस्तावेज लेकर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया था. कुणाल नरेन्द्र आर. के. व वैभव ठाकरे समाज कल्याण विभाग ने उपस्थित विद्यार्थियों को जात जांच दस्तावेज के संदर्भ में विशेष जानकारी दी. असंख्य विद्यार्थियों को उपस्थित रहकर जात जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी समझाई व उसनुसार सभी दस्तावेज की पूर्ति विद्यार्थियों की ओर की ओर से की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र रामटेके ने भी विद्यार्थियों को जात जांच वैधता प्रमाणपत्र संबंध का महत्व समझाया.