अमरावती

सोयाबीन अनुदान वितरण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें

जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.9– तिवसा तहसील के मौजे शिवणगांव (फत्तेपुर) में वर्ष 2019-20 व वर्ष 2020-21 इन 2 वर्षों में सोयाबीन अनुदान वितरण में भ्रष्टाचार किया गया है. इस भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की.
तिवसा तहसीलदार की एक रिपोर्ट हाल ही में जिलाधीश को सौंपी गई है. जिसके तहत सोयाबीन अनुदान वितरण में धांदलियां उजागर हुई है. मंडल अधिकारी मोझरी के रिपोर्ट अनुसार शिवणगांव में किसान नहीं रहने वाले व्यक्तियों के नाम पर 1 लाख 39 हजार 176 रुपए की रकम जमा की गई है. संबंधित लाभार्थी किसान नहीं है. उनके नाम भी सातबारा पर नहीं है. लेकिन ऐसे बोगस किसानों के खातों पर अनुदान की रकम वितरित की गई है. जिसके लिए संबंधित तलाठी जिम्मेदार है. इसलिए सोयाबीन अनुदान वितरण की जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के हरिहर बोचरे, संजय चांडक, दिलीप नारिंगे, पवन देशमुख, प्रदीप खंडपुरकर आदि ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की.

Related Articles

Back to top button