अमरावतीमहाराष्ट्र

लाभार्थी कामगारों को साहित्य कीट के नियमबाह्य वितरण की जांच करें

भाजपा के अचलपुर विधानसभा प्रभारी प्रवीण तायडे ने कामगार उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 7– कामगारों का पंजीयन, नुतनीकरण और बांधकाम साहित्य वितरण में सुधार कर लाभार्थी कामगारों की असुविधा दूर करने और चांदूर बाजार में आयोजित लाभार्थियों को साहित्य वितरण के नियमबाह्य कार्यक्रम की जांच करने की मांग को लेकर अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भाजपा के प्रवीण तायडे ने कामगार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, कामगार विभाग के जरिए जिले के बांधकाम कामगार पंजीयन, नुतनीकरण व पंजीयन हुए लाभार्थियों को कीट व साहित्य वितरण के नियोजन में लाभार्थियों की असुविधा हो रही है. इसमें नए लाभार्थी ऑनलाईन पंजीयन व नुतनीकरण के लिए ग्रामपंचायत के ग्रामसेवक लाभार्थियों को हस्ताक्षर और मुहर नहीं दे रहे है. नए लाभार्थी और पुराने लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित रह रहे है. इसमें अपने विभाग के जरिए जिले के सभी ग्रामपंचायत के ग्रामसेवकों को सख्त हिदायत देकर सभी लाभार्थियों को योजना में शामिल किया जाए और निर्माण साहित्य वितरण कार्यक्रम संबंधित ग्रामपंचायत के अधिन कर गरीब लाभार्थियों की असुविधा दूर करनी चाहिए. ज्ञापन में कहा गया है कि, 6 मार्च को चांदूर बाजार में आयोजित लाभार्थी कीट साहित्य वितरण नियमबाह्य कार्यक्रम विभाग अंतर्गत न करते हुए एक राजनीतिक दल के जरिए किस आधार पर किया गया है और वहां 180 कीट वितरण रहते 4 हजार लोगों को बुलाकर उन पंजीकृत लाभार्थियों को हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार कौन? इस बाबत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा भाजपा के माध्यम से कामगार विभाग की अनियमितता बाबत तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रवीण तायडे के अलावा भाजपा के तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, रमेश तायवाडे, मिर्झापुर के उपसरपंच अशोक उके, युवा मोर्चा के गजानन राऊत, अनिल वाठ, सरपंच अजिंक्य चुनडे, अमोल गवली, अक्षय रडके, अभिजीत तायडे, दीपक निमकर, भूषण मातकर, स्वप्निल नवचक, नीलेश भुस्कटे, अमीत खैरकर, नितिन टिंगणे, प्रदीप ढवले आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button