अमरावती

जुनी बस्ती बडनेरा के इमारत निर्माण की जांच करें

स्वाभिमान कामगार यूनियन का निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – बडनेरा में रॉय उद्योग की ओर से इमारत निर्माण का काम चल रहा है. यह कार्य घटिया किस्म का किया जा रहा है. इसलिए इस इमारत निर्माण कार्य की गहराई से जांच करने की मांग को लेकर स्वाभिमान कामगार यूनियन की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि अमरावती, बडनेरा मुख्य मार्ग पर रॉय उद्योग की ओर से जूनी बस्ती बडनेरा में इमारत निर्माण कार्य का काम किया जा रहा है. इस कार्य में उपयोग में लायी जाने वाली रेती मिट्टी मिश्रीत है. इसे साफ न करते हुए उसका वैसे ही उपयोग करते हुए काम किया जा रहा है. वहीं सिमेंट का प्रमाण भी नहीं के बराबर है. मंजूर नकाशे की तरह काम शुरु नहीं है. यहां पर काम करने वाले कामगारों को नियमित वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. इसलिए यहां पर चल रहे इमारत निर्माण कार्य की गहराई से जांच करने की स्वाभिमान कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने की है. निवेदन सौंपते समय स्वाभिमान कामगार यूनियन के विलास वाडेकर, सिध्दार्थ बनसोड, प्रभाकर मेश्राम, अमित देशे, वैभव गोस्वामी, संजय यादव, पंकज वंजारी, ऋषि गाडगे, अमित बोंडे पाटिल, राजेश सातवडे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button