महामारी पर वैज्ञानिक प्रमाण के साथ श्वेतपत्र जाहीर करें
बहुजन समाज पार्टी ने जिलाधीश को दिया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – कोरोना महामारी की आड़ में मानवी हत्याएं और जनता को मानसिक गुलाम बनाने की अलोकतांत्रिक साजिश रची जा रही है. लिहाजा साजिश का पर्दाफाश कर केंद्र व सभी राज्य सरकार महामारी पर वैज्ञानिक प्रमाण के साथ श्वेतपत्र जारी करें. इस आशय की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया. इस निवेदन की प्रतिलिपियां देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजी गई है.
निवेदन में बताया गया है कि मार्च 2020 से नागरिकों को दिन-रात महामारी का भय दिखाया जा रहा है. वहीं रोजगार, व्यापार भी बंद कर दिये गये हैं. आज देश का सामाजिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, सुरक्षा, औष्णिक, शासकीय, गैरसरकारी, निजी क्षेत्र प्रभावित होने से लोकतंत्र खतरे में आ गया है. मास्क लगाने की सख्ती करते हुए नेचरल बॉडी का ऑक्सीजन खत्म किया जा रहा है. लॉकडाउन के नाम पर पूरे देश में व्यापार और व्यवहार ठप्प हो रहा है. महामारी का जाल बिछाकर लोगों को मानसिक गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए इस घिनौनी साजिश का पर्दाफाश कर देश का माहौल भयमुक्त करने के लिये महामारी पर वैज्ञानिक प्रमाण के साथ श्वेतपत्र प्रकाशित करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय बसपा के प्रवीण गाडवे, देवीदास तंतरपाले, अनिल कुमार नागबौद्ध, विनायक भुरभुरे, प्रकाश अंभोरे मौजूद थे.