अमरावती

पीजी, एमएससी प्रवेश की जांच करें

एआईएसएफ व संभाजी ब्रिगेड की मांग

  • विद्यापीठ कुलगुरु को निवेदन

अमरावती/दि.18 – शैक्षणिक वर्ष 2020-21में पीजी,एमएससी महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के संदर्भ में विद्यापीठ स्तर पर जांच करनी चाहिए, इस तरह की मांग ऑल इंडिया स्टुडन्ट फेडरेशन व संभाजी ब्रिगेड की ओर से की गई है. उन्होंने कल अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु को निवेदन सौंपा.
कोरोना महामारी के दौरान जिस पध्दति से परीक्षा हुई, उसका परिणाम यानी विद्यापीठ का रिजल्ट बडी मात्रा में लगा है. इस कारण महाविद्यालय में प्रवेश करने के लिए विद्यार्थियों की संख्या भी बडी. महाविद्यालय में 10 प्रतिशत सीटे बढाकर मांगी, इसके बाद विद्यापीठ ने 4 गुना ज्यादा सीटें बढाकर यानी 40 प्रतिशत सीटें बढाकर दी.इतने सीटे बढने से कुछ महाविद्यालयों ने गुणवत्ता सूची के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया न करते हुए महाविद्यालय व्यवस्थापन ने परभारे सीटें भरी. व्यवस्थापन ने यह सीटें भरते समय विद्यार्थियों से डोनेशन लिया है. प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाते समय महाविद्यालय ने गुणवत्ता सूची प्रकाशित नहीं की. जिससे गुणवत्ता धारक विद्यार्थियों का इसमें नुकसान हुआ है. उसके साथ ही विद्यार्थियों की आर्थिक लूट भी किये जाने का आरोप भी संगठन ने किया है. जिसकी जांच करने की मांग एआईएसएफ व संभाजी ब्रिगेड ने की. इस समय एआईएसएफ के जिला सचिव योगेश चव्हाण, संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शुभम शेरेकर व नेशन फास्ट फाउंडेशन के मयुर राठोड, कार्तिक पुरी, कृष्णा कदम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button