विज्ञापन होर्डिंग की जांच करें
मनपा आयुक्त देवीदास पवार के संबंधित विभाग को निर्देश
अमरावती/दि. 8– मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को विज्ञापन का भव्य होर्डिंग गिरने से अनेको की मृत्यु हो गई थी. इस पृष्ठभूमि पर अमरावती शहर में विज्ञापनों के होर्डिंग के कारण कोई अनहोनी न होने के लिए आवश्यक उपाययोजना करने के निर्देश मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने संबंधित विभाग को दिए है.
शहरी भाग में तथा महामार्ग पर लगाए गए होर्डिंग की स्ट्रक्चरल ऑडीट की जांच करने के बाद अवैध पाए जानेवाले होर्डिंग को तत्काल हटाकर संबंधितो पर नियमानुसार कडी कार्रवाई करने के आदेश 7 जून को मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दिए है. विज्ञापन फलक गिरने से होनेवाली दुर्घटना टालने के लिए विज्ञापन फलक के आसपास नागरिको को खडे न रहने का आवाहन भी मनपा प्रशासन द्वारा किया गया है. शहर में इस तरह दुर्घटना घटित न होने के लिए शासन की सूचना के मुताबिक शहरी क्षेत्र और महामार्ग के होर्डिंग की रचनात्मक जांच करने की सूचना दी गई है. मानसून शुरु होने पर तेज हवाओं के साथ होर्डिंग गिरने की संभावना रहती है. साथ ही अतिवृष्टि होने से खतरा निर्माण होता है. इस कारण सावधानी बरतने के लिए मनपा आयुक्त ने संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए है.