पथ्रोट के राउत पर दर्ज कराये अपराध की जांच करें
पत्रकार परिषद में पुलिस अधिक्षक से मांग

अमरावती/ दि.14 – पथ्रोट निवासी महेश वामन राउत ने आज पत्रकार परिषद लेकर बताया कि, वहीं के महादेव उत्तमराव वानखडे बेवजह राजनीतिक व्देष रखकर उनकी पत्नी के माध्यम से बार बार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हेेै. यह बात वानखडे की पत्नी ने भी लिखित तौर पर स्पष्ट किया है. इसके बाद भी वानखडे के खिलाफ अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. एसपी कार्यालय को शिकायत दी है, मगर अब तक कोई लाभ नहीं हुआ है, इस वजह से पत्रकार वार्ता के माध्यम से महेश राउत ने न्याय की मांग की.
पत्रकार वार्ता में महेश राउत ने बताया कि, वानखडे गुंडे प्रवृत्ति का है. वह उसकी पत्नी पर दबाव डालकर बार-बार महेश राउत के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दे रहे है. राउत ने स्पष्ट किया कि, वानखडे की पत्नी के साथ उनके गैर संबंध नहीं. वानखडे की पत्नी की इच्छा न होने के बाद भी उन्होंने बार बार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस से साठगांठ कर एफआईआर दर्ज की है. वानखडे की पत्नी ने ऐसा स्पष्ट लिखकर भी दिया है. वानखडे बेवजह बदनाम कर रहे हेै. इस बात को गंभीरता से लेते हुए मामले की कडी जांच कर न्याय देने की मांग भी पत्रकार वार्ता में की है.