अमरावती

रिद्धपुर से जालनापुर निकृष्ट रास्ते की जांच करें

ग्रामवासियों की सांसद राणा व जिलाधिकारी से मांग

चांदूर बाजार/दि.15-जिप अंतर्गत रिद्धपुर से जालनापुर डामरीकरण रास्तेे का काम निकृष्ट दर्जे का किए जाने की जानकारी ग्रामवासियों व्दारा भाजपा पदाधिकारी गोपाल तिरमारे को दी गई थी. जिसमें उनके समक्ष रास्ते की जांच की गई, जिसमें रास्ता निकृष्ट दर्जे का पाया गया. रास्ते की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे ऐसी मांग जिले की सांसद नवनीत राणा व जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिप मुख्याधिकारी को शिकायत कर की गई थी.
इस संदर्भ में नवनीत राणा ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर जांच करने के निर्देश दिए. इस संदर्भ में जालनापुर ग्राप सदस्य भूषण निमकर ने भी जिप लोकनिर्माण अभियंता वानखडे को जानकारी दी थी. किंतु दखल नहीं ली गई, ठेकेदार की मनमानी के चलते रास्ते का काम निकृष्ट दर्जे का किया गया जिससे ग्रामवासियों में रोष है. संपूर्ण मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे ऐसी मांग ग्रामवासियों ने सांसद नवनीत राणा व जिलाधिकारी से की. इस अवसर पर ग्राप सदस्य भूषण निमकर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button