अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के पेट्रोल व डिजल पंप की मशीन के मीटर जम्पींक चेक करे

भीम आर्मी के तेलमोरे की मांग

अमरावती/दि.22– जिले में बार बार आने वाली शिकायत के चलते पेट्रोल पंप पर जो पेट्रोल व डिजल वितरण करने वाली मशीन में ग्राहकों को कम पेट्रोल व डिजल कम मात्रा में दिया जाता है. उन की जांच कर दोषी पाए जाने पर कडी कार्रवाई की मांग भीम आर्मी के रितेश मोरे ने जिला आपूर्ति अधिकारी से की है.

सौपें गए निवेदन में कहा गया कि शहर व जिले के कुछ पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल पंप में मौजुद मशीन के मीटर से छेडखानी कर उसमें बदलाव ला रहे है. जिसके कारण मशीन में जिरो देखने का पेट्रोल पंप कर्मचारी कहते है. मगर जब जिरो पर नजर लगाए तो सीधे तौर पर 5,7,10 रुपये ऐसे आकडे ही मशीन पर आते है. शहर के सभी पेट्रोल पंपो पर अचानक छापा मारकर उनकी जांच कर दोषी पाए जाने पर उन पेट्रोल संचालकों को पर कडी कार्रवाई की मांग तेलमोरे व्दारा जिला आपूर्ति अधिकारी से की गई.

Back to top button