सोफिया की राख ले जाने वाले वाहनों की करें जांच
भीम आर्मी के तेलमोरे ने प्रदुषण नियंत्रक बोर्ड को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.16– सोफिया विद्युत केंद्र नांदगांव पेठ, एमआईडीसी से निकलने वाली राख को ले जाने वाले वाहनों की जांच कर महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जांच कर जांच में दोषी पाए जाने पर दंडात्मक व कानूनी कार्रवाई करने की मांग भीम आर्मी के रितेश तेलमोरे ने विवेकानंद कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से की है.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया की शहर से सटे नांदगांव पेठ स्थित एमआईडीसी में स्थित बिजली निर्माण केंद्र कंपनी सोफिया से मानवी शरीर व सजीव प्राणियों की जान के लिए खतरा बने व बिमारियों को उत्पन्न करने वाली राख हर रोज खुले वाहनों में ले जाकर जिले के अन्य स्थानों पर डाला जाता है. जिन वाहनों से यह राख ले जाई जाती है. वह रास्ते भर में गिर कर लोगों के स्वास्थ को हानी पहुचाने की बात निवेदन में की गई. इन वाहनों की जांच कर दोषी पाए जाने पर इन पर कडी कार्रवाई करने की मांग भीम आर्मी संगठन की ओर से की गई.