गुटखा और मिलावटी पदार्थों की जांच
मनुष्यबल के अभाव में पुलिस की तुलना में एफडीए की कार्रवाई कम

अमरावती/दि. 5– शासन ने गुटखा और सुगंधित तंबाकू पर पाबंदी लगाई है. लेकिन जिले में पाबंदी के बावजूद गुटखा तस्करी भारी मात्रा में शुरु है. अन्न व औषध प्रशासन की तरफ से इस तस्करी को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करना आवश्यक है. लेकिन इस विभाग के पास मनुष्यबल का अभाव है. पुलिस की तुलना में अन्न व औषधि प्रशासन की कार्रवाई काफी कम है.
अन्न व औषधि प्रशासन की तरफ से गुटखा और मिलावटी पदार्थों की जांच कर उस पर कार्रवाई की जाती है. अन्न व औषधि प्रशासन के पास आवश्यक मनुष्यबल नहीं रहा तो भी संपूर्ण जिले में अनेक कार्रवाई की जाती है.
* एफडीए द्वारा कार्रवाई करना अपेक्षित
गुटखा विक्री से भारी मात्रा में कारोबार किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा होलसेल दुकानों के साथ पानठेले और किराणा दुकानों पर छापामार अभियान चलाकर कार्रवाई करना आवश्यक है.
* कार्रवाई कौन करेगा?
प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित तंबाकू की बिक्री और अन्नपदार्थ में मिलावट करनेवालों पर कार्रवाई करने का अधिकार एफडीए को है.
* नियमित कार्रवाई
जिले में अनेक कार्रवाई की जा रही है. दीपावली, दशहरा त्यौहार के दिनों में अन्नपदार्थ की अनेक बडी कार्रवाई की गई है. प्रशासन की तरफ से नियमित कार्रवाई की जा रही है.
– भाऊराव चव्हाण, प्रभारी सहाय्यक आयुक्त, अन्न प्रशासन विभाग.
* लिए गए नमूनों की आंकडेवारी
अप्रमाणित नमूने – 21
दाखिल प्रकरण – 33
सर्विलंस नमूने – 318
दुग्धजन्य नमूने – 41