उन बारूदी छडों के दस्तावेजों की हो रही जांच
जिला खनिकर्म अधिकारी के पास रिपोर्ट बनाने की जवाबदारी
अमरावती/दि.13– विगत दिनों परसोडा गांव में निलेश चौरसिया नामक व्यक्ति कीखदान से बरामद की गई जिलेटीन नुमा बारूदी छडों के दस्तावेजोें की जांच-पडताल की जा रही है और जिला खनिकर्म अधिकारी पर इसकी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में अब सभी की निगाहें राजस्व एवं पुलिस महकमे द्वारा की जानेवाली कार्रवाई की ओर लगी हुई है.
बता दें कि, विगत शनिवार को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा अपने साथ राजस्व एवं पुलिस विभाग केवरिष्ठ अधिकारियों को लेकर दलबल सहित परसोडा स्थित खदान परिसर में गये थे. जहां पर बम शोधक व नाशक पथक को बुलाते हुए बारूद की 6 छडें बरामद की गई थी. जिन्हें जिलेटीन की छडे बताया गया. विधायक राणा द्वारा आरोप लगाया गया कि, जिलेटीन की छडों का प्रयोग प्रतिबंधित रहने के बावजूद इन छडों का अवैध रूप से यहां प्रयोग किया जा रहा है. पश्चात पुलिस द्वारा जप्ती व पंचनामे की कार्रवाई की गई, लेकिन इसके बाद राजस्व अथवा पुलिस महकमे की ओर से अन्य कोई कार्रवाई नहीं की गई और इस बारे में पूछे जाने पर फिलहाल जांच जारी रहने के रटारटाया जवाब ही दिया जा रहा है. साथ ही अब पता चला कि, फिलहाल इस मामले में दस्तावेजों की जांच-पडताल की जा रही है और रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा जिला खनिकर्म अधिकारी पर सौंपा गया है. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से तैयार की जानेवाली रिपोर्ट पर लगी हुई है.