अमरावती/दि.7-विदर्भ युथ वेलफेयर सोसाइटी अमरावती द्वारा संचालित दंत महाविद्यालय व अस्पताल, वडाली कैम्प में नववर्ष निमित्त 3 से 15 जनवरी दौरान जांच शिविर का आयोजन किया है. जिसमें नागरिकों की प्राथमिक दंज जांच, दांत साफ करना, व मुख दुर्गंध आदि जांच नि:शुल्क की जाएगी. इसके अलावा दंत रोग, रूट कैनल, बिना शल्यक्रिया दात निकालना, आदि उपचार कम शुल्क में उपलब्ध कराई है. नागरिकों ने स्वास्थ्य पखवाडे की सहुलियत का लाभ लेने का आह्वान सोसाइटी सदस्य व अस्पताल के अधिष्ठाता ने किया है.